इसी प्रकार शुक्र यदि नवांश में बुध के साथ, बुध की राशि तथा द्वादशांश में मंगल या शनि की राशि में हो तो अस्थि अर्बुद, त्रिशांश में हो तो वसार्बुद (कैंसर), षोडशांश में हो तो रक्तार्बुद या रक्त कर्कट-जिसे चिकित्सा विज्ञान की वर्त्तमान भाषा में “ एड्स ” कहा जाता है, तथा दशांश में वक्री शनि या मंगल के साथ हो तो कुब्ज (Carbuncle) या कुबडापन होता है।